22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इटखोरी : 1 लाख की अफीम व 2.96 लाख नकदी के साथ 6 गिरफ्तार, दो महिलाएं भी शामिल

इटखोरी : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार सुबह आठ बजे एक किलो अफीम, 2 लाख 96 हजार रुपये नगद, चार मोबाईल फोन के साथ दो महिला समेत 6 तस्‍करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये लोगों में पांच लोग गिधौर थाना क्षेत्र के तथा एक सदर थाना क्षेत्र का है. मामले की […]

इटखोरी : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार सुबह आठ बजे एक किलो अफीम, 2 लाख 96 हजार रुपये नगद, चार मोबाईल फोन के साथ दो महिला समेत 6 तस्‍करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये लोगों में पांच लोग गिधौर थाना क्षेत्र के तथा एक सदर थाना क्षेत्र का है.

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी वरुण देवगम ने बताया कि सफेद रंग के स्कॉर्पियो (जेएच 13ई 1128) पर कुछ लोग गिधौर से चौपारण की ओर जा रहे थे. तभी गुप्त सूचना पर सभी को धर दबोचा गया. ये लोग बाराचट्टी जा रहे थे.

इस अभियान में थाना प्रभारी परमानंद मेहरा, अभिनव आनंद, मनोज कुमार पाल समेत अन्य पुलिस बल थे. उन्होंने कहा कि महिलाओं की भूमिका की जांच की जा रही है. जप्त अफीम की कीमत एक लाख रुपये बताया जा रहा है.

ये लोग पकड़े गये

पकड़े गये लोगों में नीरज कुमार यादव (पिता- चंद्रदेव यादव), ग्राम लक्ष्‍मणपुर, थाना सदर, विकास कुमार व उसकी मां सुनैना देवी (पति- बिनय दांगी), पांडेय टोला गिधौर, देवराज कुमार पांडेय (पिता- देव प्रसाद पांडेय), ग्राम सलगा, राजकुमार दांगी (पिता- इंद्रदेव दांगी), ठाकुर टोला, तारामणि नाग (पति- स्व प्रभू सहाय नाग), बागमरी गिधौर निवासी शामिल हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel