चतरा : शहर के अव्वल मुहल्ला में शुक्रवार को नगर परिषद के बड़े टैंकर की टंकी फट जाने से हजारों लीटर पानी सड़क पर बह कर बर्बाद हो रहा है. एक तरफ शहर के लोगों को पीने के लिए पानी नसीब नहीं हो रहा हैं. वहीं दूसरी ओर मामूली खराबी के कारण पांच दिन से हजारों लीटर पानी सड़क पर बह कर बर्बाद हो रहा है.
जानकारी के अनुसार टैंकर से अव्वल मुहल्ला स्थित शाही मस्जिद में पानी उपलब्ध कराना था, जिसे लेकर टैंकर लगभग दो घंटे खड़ा रहा. टैंकर में कई जगहों पर छेद होने के कारण अधिकांश पानी बहकर बर्बाद हो गया. मस्जिद में नाम मात्र का पानी ही पहुंचा. विभाग के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के लापरवाही के कारण पानी बर्बाद हो रहा है. शहर के चूड़ीहार मुहल्ला के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. विभाग इस मुहल्ले के लोगों की प्यास बुझाने के लिए अबतक कोई कारगर कदम नहीं उठाया है, जिसके कारण मुहल्लेवासियों में विभाग के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है.