7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी टंकी की खरीद में गुणवत्ता से समझौता

इटखोरी : झारखंड राज्य पंचायती राज विभाग के मार्गदर्शन की अनदेखी कर इटखोरी पंचायत में ड्रिंकिंग वाटर टैंकर(पेयजल टंकी) खरीदा गया है, जो ग्राम पंचायत की मुखिया रंगीना देवी के घर के पास कबाड़ी की तरह रखा हुआ है. विभागीय मार्गदर्शन में स्पष्ट उल्लेख है कि ब्रांडेड टायर, रिम व हब लगा हुआ टैंकर ही […]

इटखोरी : झारखंड राज्य पंचायती राज विभाग के मार्गदर्शन की अनदेखी कर इटखोरी पंचायत में ड्रिंकिंग वाटर टैंकर(पेयजल टंकी) खरीदा गया है, जो ग्राम पंचायत की मुखिया रंगीना देवी के घर के पास कबाड़ी की तरह रखा हुआ है. विभागीय मार्गदर्शन में स्पष्ट उल्लेख है कि ब्रांडेड टायर, रिम व हब लगा हुआ टैंकर ही खरीदना है, लेकिन मुखिया ने ऐसा नहीं कर निम्न स्तर (चाइनीज) का टायर लगा हुआ टैंकर खरीदा है. साथ ही टैंकर के भीतरी भाग में जिंक प्राइमर होना चाहिए व ऊपरी हिस्से में ब्रांडेड कंपनी का रंग होना चाहिए.

सरकारी आदेश के अनुसार जरूरत के हिसाब से टैंकर खरीदना है लेकिन मुखिया ने अपने वित्तीय अधिकार के तहत एक साथ दो टैंकर खरीद लिया जो बेकार पड़ा है. सरकार द्वारा तय राशि एक लाख आठ हजार रुपये हैं. दोनों टैंकर 14वें वित्त आयोग की राशि से खरीदा गया है. इटखोरी पंचायत में खरीदा गया एक ड्रिंकिंग टैंकर मुखिया रंगीना देवी के आवास के पास कबाड़ी की तरह पड़ा हुआ है, जबकि दूसरे टैंकर का इस्तेमाल पेयजल के लिए न करके मकान के पटवन में किया जा रहा है.
मुखिया पति हैं आपूर्तिकर्ता : मुखिया रंगीना देवी के पति प्रकाश राम स्वयं टैंकर के आपूर्तिकर्ता बन गये हैं. उन्होंने मां भद्रकाली ट्रेडर्स नामक आपूर्तिकर्ता से कॉन्ट्रैक्ट लिया है.
मुखिया पति ने फोन रिसीव किया : इस संबंध में मुखिया रंगीना देवी से मोबाइल फोन नबर 9431333182 पर संपर्क किया गया, लेकिन उनके पति प्रकाश राम ने फोन रिसीव किया उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का बयान देने के लिए मैं ही अधिकृत हूं, जिस कारण मुखिया की प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी.
क्या कहते हैं बीडीओ : इस संबंध में बीडीओ उत्तम प्रसाद ने कहा कि ड्रिंकिंग वाटर टैंकर खरीदे जाने की जानकारी नहीं है. निर्धारित मानकों की जांच करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें