प्रतापपुर : थाना क्षेत्र के लिदिक गांव निवासी 26 वर्षीया कविता देवी (पति संतोष गंझू) ने मंगलवार देर शाम कीटनाशक दवा खाकर अपनी नौ महीने की बच्ची के साथ आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बुधवार को शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया.
मृतका कविता देवी का मायका कुंदा थाना क्षेत्र के कोजराम टोला के सीधाबारी गांव में है. इस संबंध में मृतका कविता देवी के भाई मनोज गंझू ने प्रतापपुर थाना में आवेदन देकर कविता देवी के पति संतोष गंझू, देवर रामजीत गंझू, ससुर मुकेश गंझू व सास फुलमतिया देवी पर आत्महत्या करने के लिये मजबूर करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में थाना प्रभारी प्रवेशचंद्र सिन्हा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.दोषी को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जायेगा.
जानकारी के अनुसार कविता देवी का विवाह वर्ष 2015 में प्रतापपुर थाना क्षेत्र के लिदिक गांव निवासी संतोष गंझू के साथ हुआ था. वर्ष 2018 में कविता देवी को प्रसव के लिये हजारीबाग में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्रसव के दौरान अस्पताल में कविता देवी के भाई मनोज गंझू का पचास हजार रुपया खर्च हुआ था. इसी मामले को लेकर विवाद चल रहा था.