सिमरिया : प्रखंड के जबड़ा साप्ताहिक हाट में स्थित सामुदायिक भवन को कुछ लोगों द्वारा तोड़ कर भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में राेष है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अंचल से लेकर जिला प्रशासन तक की, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
ग्रामीणों का कहना है कि उक्त भूमि पर साप्ताहिक हाट कई वर्षों से लगते आ रहा है. इस भूमि पर पैक्स गोदाम, हाट शेड व सेड कूप बना हुआ है, जिसका उपयोग सुदूरवर्ती गांव क्षेत्र से आने जाने वाले ग्रामीण करते आ रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों द्वारा हाट वाली भूमि को निजी भूमि बता कर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है.
साथ ही सामुदायिक भवन को तोड़ कर मकान बनाने का काम किया जा रहा है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने की मांग की है. इधर, सीओ ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लिखित शिकायत मिली है. कर्मचारी को भेज कर इसका जांच किया जायेगा.