19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शक्तों ने भी मतदान में बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

चतरा : लोकसभा चुनाव में जिले के नि:शक्तों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर अपनी सहभागिता निभायी है. नि:शक्तों के लिए सभी मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गयी थी. पहले उन्हें ही मतदान करने का अवसर दिया गया. हर मतदान केंद्रों पर नि:शक्त मतदाताओं को माला पहनाकर […]

चतरा : लोकसभा चुनाव में जिले के नि:शक्तों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर अपनी सहभागिता निभायी है. नि:शक्तों के लिए सभी मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गयी थी. पहले उन्हें ही मतदान करने का अवसर दिया गया. हर मतदान केंद्रों पर नि:शक्त मतदाताओं को माला पहनाकर सम्मानित किया गया.

सिमरिया विधानसभा के बूथ संख्या 130 उत्क्रमित उच्च विद्यालय नावाडीह में मतदान करने पहुंचा नि:शक्त मोहम्मद इम्तियाज को सम्मानित किया गया. इम्तियाज वोट करने के बाद काफी खुश था. इसके अलावे लावालौंग, कुंदा, सिमरिया, पत्थलगड्डा, गिद्धौर, मयूरहंड, हंटरगंज, प्रतापपुर, कान्हाचट्टी प्रखंड में नि:शक्त मतदाताओं ने खुलकर मतदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें