चतरा : चतरा संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन कई लोगों ने नामांकन किया. सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक लोगों की भीड़ लगी रही. समाहरणालय के बाहर नामांकन पर्चा दाखिल कर वापस लौटे पार्टी प्रत्याशियों को माला पहना कर उनके पक्ष में नारे लगाये. समाहरणालय के दिन भर भीड़ लगी रही नामांकन का अंतिम दिन होने से सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त दिखी.
किसी भी वाहन के प्रवेश पर रोक थी. दोपहिया वाहन को भी नहीं जाने दिया जा रहा था. सीएम के कार्यक्रम के कारण जगह-जगह पर चेकपोस्ट लगाये गये थे. शहर की सभी सड़कों पर जाम लगा रहा. कई प्रत्याशी वाहनों का काफिला के साथ नामांकन करने पहुंचे थे. प्रत्याशियों के समर्थक नारे लगाते सड़कों से गुजर रहे थे.
समाहरणालय के अंदर प्रत्याशी के साथ चार लोगों को जाने दिया गया. सीएम रघुवर दास का कार्यक्रम थाना मैदान में आयोजित होने से लकलकवानाथ मंदिर के पास वाहनों को रोका गया. दूसरी ओर थाना रोड में वाहनों को जाने से रोका जा रहा था. नॉमिनेशन में शामिल होने आये कार्यकर्ता व समर्थकों को परेशानी हुई. रूट बदल कर समाहरणालय पहुंचे. सीएम के कार्यक्रम के बाद चेक पोस्ट हटा लिया गया.