चतरा : चार दिवसीय चैती छठ महापर्व मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ. सुबह सूर्योदय के बाद छठ व्रती स्थानीय जलाशयों में स्नान ध्यान के बाद भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना की. घर में कद्दू, भात तैयार कर भगवान भास्कर को अर्पित किया. इसके बाद छठ व्रती खरना की तैयारी में जुट गयी. खरना बुधवार को है. गुरुवार को अस्ताचलगामी व शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. छठ की गीत गूंजने लगे है. बाजारों में पूजन सामग्री की खरीदारी शुरू हो गयी है.
अंतिम मंगला जुलूस में झूमे राम भक्त
सिमरिया. प्रखंड में मंगलवार को अंतिम मंगला जुलूस निकाला गया. इसमें राम भक्तों जम कर झूमे. जुलूस पुराना अखाड़ा बाजारटांड़ पूजा समिति व धर्मवीर क्लब बानासाड़ी द्वारा निकाला गया. जुलूस में जमकर महावीरी झंडा लहराये गये. जुलूस सुभाष चौक के संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने मत्था टेका.
नवमी को झंडा जुलूस निकाला जायेगा. साथ ही 10वीं की रात झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा. पूजा को लेकर समिति के सदस्य पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर तैयारी को आगे बढ़ा रहे है. पूजा के सुरक्षित व निर्बाध संपन्न कराने की हर कवायद की जा रही है. झांकियों का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है. झंडा जुलूस की तैयारी जोर-शोर से चल रही है.