चतरा : झारखंड का चतरा जिला शुक्रवार की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. लोग सहम गये. थोड़ी ही देर में सबको पता चल गया कि पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. मुठभेड़ में माओवादी जोनल कमांडर आलोक के मारे जाने की खबर है. पुलिस ने एक इन्सास राइफल बरामद की है. हालांकि, नक्सली के मारे जाने की पुष्टि नहीं हुई है. दोनों ओर से भीषण गोलीबारी जारी है.
पुलिस ने बताया कि कौलेश्वरी जोन के कुरखेता जंगल के समीप माओवादी के जोनल कमांडर आलोक दस्ता के साथ भीषण मुठभेड़ हुई. कोबरा बटालियन और जिला पुलिस संयुक्त रूप से माओवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. मुठभेड़ जोरी (वशिष्टनगर) थाना क्षेत्र के कुरखेता जंगल के समीप हुई.