सिमरिया. पुलिस ने चोरी के सामान के साथ 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एदल डाड़ी के सूरज कुमार, दुर्गेश कुमार, राजपुर थाना क्षेत्र के कुसमाडीह बाराबागी निवासी प्रवीण कुमार राणा, शिला ओपी क्षेत्र के नावाटांड़ गांव निवासी पंकज कुमार, आशीष कुमार कुशवाहा, विक्रम कुमार, अजीत कुमार, अमगांवा निवासी विक्रम कुमार तथा चतरा सदर थाना क्षेत्र के मायापुर निवासी पंकज कुमार, रंजन कुमार ठाकुर, शिवशंकर व संजीत कुमार शामिल है. इनके पास से 19 पीस सोलर प्लेट, तीन पीस सबमर्सिबल पंप व तीन पीस स्टार्टर बरामद हुआ है. यह जानकारी एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल ने शुक्रवार को थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि गुरुवार रात गश्ती के दौरान एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम दुर्गेश कुमार बताया. साथ ही यह भी बताया कि उसका एक गैंग है, जिसमें चार-पांच और लोग है. वह अपने सहयोगियों के साथ सोलर प्लेट आदि सामान की चोरी करता है. इसके बाद छापेमारी कर उसके सहयोगियों को घर से गिरफ्तार किया गया. उनकी निशानदेही पर विभिन्न ठिकानों से चोरी का सामान बरामद किया गया. छोमारी टीम में पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव, थाना प्रभारी प्रियेश प्रसून, अवर निरीक्षक राजू राणा, सतीश सोनी व पुलिस बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है