इसके अलावा कई किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया. ग्रामीणों के हो-हल्ला के बाद हाथियों के झुंड ने जिला मुख्यालय का रुख कर लिया. पिछले एक माह से हाथियों का झुंड गांवों में उत्पात मचा रहा है, किंतु उस पर अंकुश लगाने के कोई उपाय नहीं किया जा रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के लापरवाही के कारण उनकी फसल बर्बाद हो रही है. ग्रामीण उपायुक्त से स्वयं पहल कर हाथियों को भगाने व उससे हो रहे नुकसान का मुआवजा की मांग की है.