आनंदपुर. प्रखंड के डुमिरता गांव में शनिवार को ग्राम देवी की पूजा-अर्चना की गई. पाहन विश्राम तोपनो, पुजारी लंबोदर सिंह, प्रभुसहाय तोपनो ने परंपरागत तरीके से पूजा करायी. सामूहिक रूप से आयोजित ग्रामदेवी की पूजा में ग्रामीणों ने पूजा स्थल पर प्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान टोली बनाकर प्रसाद बनाया गया. ग्रामदेवी की पूजा से पहले घर की साफ-सफाई की गयी. मान्यता के अनुसार घर के पुराने मिट्टी के बर्तन, झाड़ू आदि को महिलाओं ने गांव की सीमा के बाहर फेंका. पाहन ने बताया कि गांव को रोगमुक्त रखने, अच्छी बारिश व अच्छी फसल के लिए ग्रामदेवी की पूजा की गयी. मौके पर मंगरा तोपनो, सुलेमान तोपनो, रेजन भुइयां, जीवन भुइयां, बोआस तोपनो, करमु लोहार, प्रयाग सिंह, गुज सिंह, कुलदीप सिंह, गणेश सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है