चाईबासा. चाईबासा में सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे टाटा कॉलेज के पास एक टोटो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. घटना में टोटो पर सवार तीन छात्राएं घायल हो गयीं. इसमें एक छात्रा को गंभीर चोट आयी है. घायल पूनम हेंब्रम कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी की छात्रा है. उसका जबड़ा व दांत टूट गया है. अन्य दो छात्राओं को हल्की चोट आयी है. गंभीर रूप से घायल छात्रा को टोटो चालक आकाश कारवा ने दूसरी टोटो से सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर रेफर कर दिया. हादसे में टोटो चालक के हाथ में चोट आयी है. जानकारी के अनुसार, तीनों छात्राएं पढ़ाई के बाद घर जा रही थीं. टाटा कॉलेज से कुछ दूरी पर टोटो चालक आकाश कारवा ने अपने दोस्त को टोटो का हैंडिल पकड़ने को दिया. इसी क्रम टोटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. टोटो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. घायल छात्रा पूनम हेंब्रम चक्रधरपुर प्रखंड के उंचीबिता गांव की रहनेवाली है. वह प्रत्येक दिन गांव से बस पर क्लास करने चाईबासा आती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है