26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : संगठन की मजबूती के लिए हर कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभाएं

संगठन की मजबूती के लिए हर कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभाएं

चाईबासा. जिला कार्यालय में बुधवार को भाजपाइयों की आवश्यक बैठक हुई. इसमें आगामी तिरंगा यात्रा एवं संगठन महापर्व को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में प्रदेश संगठन चुनाव प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा, जिला चुनाव प्रभारी अशोक सिंह तथा तिरंगा यात्रा प्रदेश टोली के सदस्य अभय सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे. राज्य सभा सांसद प्रदीप वर्मा ने कहा कि संगठन का कार्य युद्धस्तर पर शीघ्रता से पूरा किया जाना चाहिए. उन्होंने मंडल स्तर पर बूथ कमेटी एवं अन्य आवश्यक समितियों के गठन को प्राथमिकता देने पर बल दिया. भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. हर कार्यकर्ता का सम्मान हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को सक्रिय भूमिका निभानी होगी.

कार्यकर्ताओं को मिली तिरंगा यात्रा की जानकारी:

तिरंगा यात्रा की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रदेश टोली सदस्य अभय सिंह ने बताया कि 16 मई को चाईबासा में भारतीय सेना के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी. इसमें सभी जाति, वर्ग, धर्म एवं सामाजिक संगठनों, संस्थाओं के लोगों को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा कि यात्रा की विशिष्टता यह है कि इसमें किसी भी राजनीतिक दल का बैनर या झंडा उपयोग में नहीं लाया जायेगा. यात्रा पूरी तरह राष्ट्रभक्ति और सेना के सम्मान को समर्पित रहेगी. भारत माता की जय, वंदे मातरम्, जय हिंद एवं सेना ज़िंदाबाद जैसे नारों से वातावरण गूंजायमान रहेगा. यह यात्रा सुपलसाईं चौक से पोस्ट ऑफिस चौक तक निकाली जाएगी. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम केवल चाईबासा तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि 16 से 20 मई तक यह अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जायेगा. भाजपा की ओर से सभी सामाजिक, सांस्कृतिक, व्यापारिक संगठनों एवं आम लोग इस गौरवशाली तिरंगा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गयी.

बैठक में ये थे उपस्थित:

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद, जिलाध्यक्ष संजय पांडे, सतीश पुरी, गीता बलमुचू, मनोज लियांगी, हेमंत केशरी, प्रताप कटियार एवं मंडल अध्यक्ष सहित पार्टी के सभी मंच और मोर्चा के पदाधिकारी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel