प्रतिनिधि, चक्रधरपुर
धनबाद में आयोजित राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर 14 पदक हासिल किया. प्रतियोगिता 27 से 29 मई तक धनबाद के पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल स्कूल, बंसकपुरिया में आयोजित हुआ था. इसमें पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो संघ की ओर से 33 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. इनमें चाईबासा से 20 व चक्रधरपुर से 13 खिलाड़ी शामिल थे.
14 विजेता खिलाड़ियों को मिला प्रमाण पत्र. क्योरुगी वर्ग में स्वर्ण पदक सनातन सवांइयां, देवांश वर्धन को मिला. रजत पदक शिवम देवगम, संजना कुरली, मोहित कुमार, याना सोय व कांस्य पदक प्रभात लागुरी, खुशी कुमारी गुप्ता, सरस्वती अल्दा, अद्विका साहु व ऋतिका टांटी को मिला. वहीं पूमसे वर्ग में स्वर्ण पदक चंचल, रजत पदक हरेंद्र कुमार टुडू व कांस्य पदक अदिति सुंडी को मिला. सोमवार को चक्रधरपुर में सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनुराग शर्मा ने कहा हमारे खिलाड़ियों के मेहनत का फल पदकों के रूप में मिला है. जिला संघ के अध्यक्ष प्रमोद भगेरिया एवं उपाध्यक्ष विजय दत्ता ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है