22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : शिक्षकों की कमी होगी दूर विश्वविद्यालय ने मांगी सूची

शिक्षकों की कमी होगी दूर विश्वविद्यालय ने मांगी सूची

चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी अंगीभूत कॉलेजों में पदस्थापित स्थायी व नीड बेस्ड शिक्षकाें की सूची तीन दिनों के भीतर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. साथ ही यह भी उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है कि विषय वार नीड बेस्ड शिक्षक व स्थायी शिक्षक कितने हैं. इसके साथ ही शिक्षकों की पोस्टिंग उक्त कॉलेज में कब से की गयी है इसकी जानकारी भी देने के लिए कहा गया है. केयू सूत्रों के अनुसार विश्वविद्यालय प्रशासन इस माध्यम से जहां अपना डाटाबेस बनाने की तैयारी कर रहा है, वहीं विषयवार शिक्षकों की स्थिति से भी अवगत होने की मंशा रखता है. केयू प्रशासन के इस निर्देश के आलाेक में कॉलेजों के शिक्षकों में हड़कंप है. यह तय है कि लंबे समय से जमे शिक्षकों के तबादला का भी रास्ता इसके माध्यम से प्रशस्त होगा. वहीं जहां एक ही विषय में अधिक शिक्षक हैं और जहां कम हैं इस स्थिति को भी बैलेंस किया जा सकेगा.

376 शिक्षकों की कमी:

कोल्हान विश्वविद्यालय के 20 अंगीभूत कॉलेज व 23 पीजी विभागों को मिलाकर 795 पद शिक्षकों के लिए सृजित हैं, जबकि 195 स्थायी शिक्षक ही अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं. सृजित पद के कुल 25 फीसदी स्थायी शिक्षक ही अब विश्वविद्यालय में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं. शिक्षकों के रिक्त सृजित पदों के स्थान पर 148 नीड बेस्ड शिक्षक अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं, यानि 343 शिक्षकों के भरोसे केयू के अंगीभूत कॉलेजों का काम चल रहा है. इधर विश्वविद्यालय के 23 पीजी विभागों के लिए 162 शिक्षकों के पद सृजित किये गये हैं. यहां केवल 30 स्थायी शिक्षक लगभग 20 नीड बेस्ड व 46 गेस्ट फैकल्टी द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel