नोवामुंडी .पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर, नोवामुंडी में गुरुवार को मातृ भारती समिति का गठन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा पालित, संयोजिका आचार्य प्रीति कुमारी व बेबी लागुरी द्वारा संयुक्त रूप से श्लोक वाचन, दीप प्रज्वलन और अहिल्याबाई होलकर के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई. प्राचार्या ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए मातृ भारती के गठन को माताओं के स्वावलंबन और समाज निर्माण के लिए आवश्यक बताया. उन्होंने कहा कि जब माताएं विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगी, तो उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा .
सर्वसम्मति से इन पदों पर चयन किया गया :
अध्यक्ष
: सुमन हेम्ब्रम,उपाध्यक्ष
: पूजा देवी,सचिव
: विमला दास,सह सचिव
: मूंगली हेम्ब्रम,कोषाध्यक्ष
: सबीता देवी ,बालिका शिक्षा प्रमुख
: भारती देवी,सह प्रमुख
: शोभा देवी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है