21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : फ्रेंड्स क्लब ने फेनेटिक को 176 रनों से हराया

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में एसआर रुंगटा बी-डिवीजन लीग

चाईबासा.

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ की ओर से एसआर रुंगटा बी-डिवीजन लीग आयोजित की गयी है. यहां शनिवार को खेले गये ग्रुप-सी के मैच में फ्रेंड्स क्लब चाईबासा ने फेनेटिक क्लब चाईबासा को एकतरफा मुकाबले में 176 रनों के भारी अंतर से हरा कर पूरे चार अंक हासिल किये. इसके साथ अपना नेट रन रेट को भी बेहतर बना लिया. वहीं, फेनेटिक क्लब की टीम अपने तीनों मैच हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गयी.

फ्रेंड्स क्लब ने नौ विकेट पर बनाये 298 रन

जानकारी के अनुसार, आज के मैच में टॉस फ्रेंड्स क्लब के कप्तान ने जीता व पहले बल्लेबाजी की. टीम ने निर्धारित तीस ओवर में नौ विकेट खोकर 298 रन बनाये. कप्तान विमलेश नाग ने नौ चौके व तीन छक्के की मदद से सर्वाधिक 72 रन बनाये. नीलेश सिंह कुंटिया ने आठ चौके व चार छक्के की सहायता से 71 रनों की उम्दा पारी खेली. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कार्तिकेय पाठक ने भी 57 रन व विकेट कीपर बल्लेबाज अमित गोप ने 44 रन बनाये. फेनेटिक क्लब के कृष्णा देवगम ने तीन, विनय कुमार ने दो, अनमोल टोपनो, सुनील कुमार चातर व अभिषेक बोदरा को एक-एक विकेट मिले.

फेनेटिक क्लब की टीम 122 रन बनाकर ऑलआउट

इधर, लक्ष्य का पीछा करने उतरी फेनेटिक क्लब की टीम 23.5 ओवर में 122 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. फेनेटिक क्लब की ओर से अनमोल टोपनो ने 39 रन, सन्नीसन तिरिया ने 25 रन व अभिषेक बोदरा ने 15 रन बनाये. फेनेटिक क्लब का अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया. फ्रेंड्स क्लब चाईबासा के चंदन कुमार गोप ने 16 रन देकर तीन विकेट, कार्तिकेय पाठक ने 21 रन देकर तीन विकेट व अभय मिश्रा ने 9 रन देकर दो विकेट हासिल किये. राज कुमार नायक व वीर सिंह बानरा ने एक-एक विकेट लिया. आज की जीत के साथ ही फ्रेंड्स क्लब चाईबासा अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें