चाईबासा.चाईबासा एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में अहले सुबह 4.30 बजे से करीब छह घंटे तक लगातार बरसात होती रही. इस दौरान कुल 25.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी. मार्च में जिले की औसत बारिश 15.8 मिमी रही है. इस बार मार्च माह में 22 दिनों में ही औसत 9.4 मिमी ज्यादा बारिश हुई है. पिछले वर्ष मार्च माह में जिले की औसत बारिश 15.8 मिमी थी. इस बार जिले में दो दिनों तक हुई बारिश ने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. सबसे ज्यादा बारिश मझगांव में 51.2 मिमी तक हुई.
बारिश से सब्जियों को नुकसान
बारिश से सब्जियों की खेती को नुकसान पहुंचा है. सबसे ज्यादा नुकसान जगन्नाथपुर में टमाटर और भिंडी की फसलों को हुई है. बारिश की वजह से मंगलाहाट कीचड़ में तब्दील हो गयी है. सरकारी बस पड़ाव में जल जमाव हो गया है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मंगलाहाट में आम दिनों की तुलना में शनिवार को काफी कम सब्जी विक्रेता पहुंचे. बारिश की वजह से उपर टुंगरी में सडक पर जल जमाव हो गया. इसके अलावा टुंगरी रेल ओवरब्रिज के पास से कॉलोनी तक जाने वाली जर्जर सडक भी कीचड़मय हो गयी है. ऐसे में लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है.संत मैरी स्कूल में जलजमाव, शिक्षक-विद्यार्थी परेशान
नोवामुंडी.नोवामुंडी में शनिवार की सुबह हुई मूसलाधार बारिश से सेंट मेरी स्कूल परिसर में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. स्कूल टाटा स्टील के संग्राम साई कैंप में है, लेकिन यहां पानी निकासी की बड़ी समस्या है. सेंट मैरी स्कूल के परिसर व मुख्य द्वार पर काफी जल जमाव हो जाने के कारण बच्चों व शिक्षकों को स्कूल के अंदर जाने और आने में काफी परेशानी हुई. वहीं, मुख्य द्वार पर पानी जमा होने के चलते बच्चों को आवागमन में दिक्कत हुई.गुवा :ओले के साथ जमकर बारिश, न्यूनतम पारा 14 डिग्री
गुवा. सारंडा के गुवा, बड़ाजामदा व किरीबुरु में अचानक मौसम परिवार से लगातार 2 घंटे तक जमकर बारिश हुई. बारिश के साथ ही जमकर ओले पड़े. इससे गुवा के तापमान में काफी गिरावट आयी है. जहां बारिश होने के बाद ठंड बढ़ गयी है, वहीं लोग अपने घर से गर्म कपड़े पहन कर बाहर निकल रहे हैं. शनिवार को गुवा का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है