मनोहरपुर. नक्सलियों को अपनी दुकान से राशन मुहैया कराने के आरोप में जराइकेला पुलिस ने छापेमारी कर समठा गंझु टोला निवासी मदन लाल मारा (37) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. उसके पास से बिजली के तार व 12 वोल्ट की बैटरी बरामद की है. पुलिस की पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि 18 अप्रैल को हुए डायरेक्शनल आइइडी ब्लास्ट में वह संलिप्त था. इधर, जराइकेला थाना में मिसिर बेसरा, अनल दा, अनमोल, अश्विन, मोछु दा, चंदन, अजय महतो, अपटन, अमित मुंडा, सालुका, सागर समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ डायरेक्शनल आइइडी बम लगाकर पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने व क्षेत्र में दहशत फैलाने का माहौल कायम करने के का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की छापेमारी दल में थाना प्रभारी अमित कुमार पासवान, सहायक अवर निरीक्षक अवध किशोर विद्यार्थी समेत अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है