10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : 45 प्रतिभागियों ने बिखेरा सुरों का जादू

हो फिल्म एसोसिएशन व यूनिटेड म्यूजिकल ग्रुप ने कराया हो गाना कंपीटिशन, रिजल्ट 21 को

तांतनगर. चाईबासा के आदिवासी हो समाज महासभा कला संस्कृति भवन हरिगुटू में यूनिटेड म्यूजिकल ग्रुप सरायकेला-खरसावां, कोल्हान हो फिल्म एसोसिएशन चाईबासा, सागोम ट्रस्ट ट्राइबल चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में हो गाना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन में हो या हिंदी गाने की आवाज का ऑडिशन लिया गया. म्यूजिकल ग्रुप सरायकेला-खरसावां के डायरेक्टर अनिल सोरेन ने बताया कि ऑडिशन के मध्यम से उभरते सिंगार को बेहतर मंच देना है. कार्यक्रम में 46 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने सुरीली आवाज में सुरों का जादू बिखेरा. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता से युवक व युवतियों को गाना के सुर, क्वालिटी, टोन और टैलेंट को परखना है. जिले के युवा गाना के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं. कार्यक्रम का उद्घाटन सरायकेला-खरसावां के एसडीपीओ समीर सावैंया ने किया.

कलाकारों के गानों पर झूमे दर्शक:

इस मौके पर समीर सावैंया ने कहा कि यह जिले के युवाओं के लिए बेहतर पहल है. सिंगर गाना के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं. कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये गये गानों पर श्रोता व दर्शक खूब झूमे. प्रतियोगिता में गाना चयन के लिए चार सदस्यीय समिति बनायी गयी थी. इसमें जावेद अख्तर, संजय जारिका, लखिंदर तथा बहल मुंडा शामिल थे. प्रतिभागियों का रिजल्ट 21 दिसंबर को घोषित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel