11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गीता कोड़ा से 25 साल का हिसाब मांगेगी जनता : बोबोंगा

आदिवासी एसोसिएशन भवन में झामुमो के पूर्व विधायक ने की बैठक

– नोवामुंडी. आदिवासी एसोसिएशन भवन में झामुमो के पूर्व विधायक ने की बैठक

नोवामुंडी.

नोवामुंडी के आदिवासी एसोसिएशन भवन में बुधवार को पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. श्री बोबोंगा ने कहा कि पति-पत्नी अलग-अलग पार्टी में रहते हुए वर्ष 2000 से विधायक से लेकर मुख्यमंत्री व सांसद रहे. इन्होंने क्षेत्र में कितने विकास कार्य किये हैं, यह किसी से छिपा नहीं है. इसबार लोक सभा चुनाव के पहले जनता पिछले 25 साल का हिसाब मांगेगी. सांसद गीता कोड़ा और भाजपा ने सरायकेला में प्रायोजित घटना के बाद आदिवासी समाज की भावना को ठेस पहुंचाया है. यह निंदनीय है. तीर-धनुष झामुमो का चुनाव चिह्न नहीं, बल्कि आदिवासी समाज की धार्मिक व सामाजिक धरोहर है. अफसोस है कि गीता कोड़ा आदिवासी होकर भी इसका उपहास कर रही हैं. जिस प्रकार भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने तीर-धनुष तोड़ा, वह निंदनीय है. आदिवासी समाज भाजपा को कभी माफ नहीं करेगा. श्री बोबोंगा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने चूड़ी नहीं पहनने और ईंट का जवाब पत्थर से देने की बात कही है, यह उनकी हार की ओर संकेत दे रहा है. तीर-धनुष तोड़ने के मामले में गीता कोड़ा को सार्वजनिक रूप से आदिवासी सामुदाय से माफी मांगना चाहिये. बैठक में झमुमो प्रखंड अध्यक्ष चुमन लाल लागुरी, प्रखंड सचिव मनोज लागुरी, इजहार राही, डेबराम तुबिड, फिरोज अहमद, नारायण चातोंबा, नरपति लागुरी व शंकर बोबोंगा सहित अन्य झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel