डुमरांव
. लंबी लड़ाई लड़ने के बाद डुमरांव नगर में कार्यरत साफ सफाई एनजीओ को ब्लैकलिस्टेड करने में मिली बड़ी सफलता. वहीं दूसरी तरफ मनमानी पूर्ण होल्डिंग टैक्स वसूली में जिओ टैगिंग फोटो अपलोड सहित क्यूवार कोड का जनता करें बहिष्कार. उक्त बातें पूर्व पार्षद डुमरांव धीरज कुमार ने कहा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि डुमरांव नगर में जन समस्याओं के खिलाफ कई वर्षों से लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी बनाकर लोकतांत्रिक तरीके से सबके सहयोग से संघर्ष किया जा रहा है. जिसके फल स्वरुप डुमरांव नगर को स्वच्छ और सुंदर रखने में नाकामयाब व सरकारी राशि का बंदर बाट करने वाली भ्रष्ट एनजीओ जिसका नाम शिवम जन स्वास्थ्य एवं सर्वागीण विकास केंद्र पटना के खिलाफ चली लंबी लड़ाई में जिसमें सशक्त अस्थाई समिति के पांचों सदस्यों व एक जनप्रतिनिधि जो भ्रष्टाचार के खिलाफ जीत कर आये जिनका संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती की कहावत चरितार्थ हुई व जन संघर्ष की जीत हुई जो मेरे वाद संख्या 530 1101281 224 095 21 की सुनवाई के क्रम में डुमरांव अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कार्यालय ने उक्त साफ- सफाई एनजीओ को ब्लैक लिस्टेड सह काली सूची में डालने के आदेश लोक प्राधिकार सह कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद डुमरांव को दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ डुमरांव नगर परिषद के गणमान्य वार्ड पार्षदों खासकर की चेयरमैन व उप चेयरमैन में जनता के साथ धोखा करते हुए होल्डिंग टैक्स को कम करने व रोक लगाने संबंधित अपने-अपने घोषणा पत्रों के वादों को भूलकर अपनी सशक्त अस्थाई समिति की बैठकों में जनता के मकानों पर जियो टैगिंग फोटो खींच अपलोड करने सहित क्यूआर कोड लगाने के साथ होल्डिंग टैक्स वसूली का प्रस्ताव सर्व समिति से पारित कर दिया गया हैं जो घोर आपत्तिजनक है, एवं जनता के साथ धोखाधड़ी है. डुमरांव की जनता जान ले यहां जनता की गाढ़ी कमाई के मकान का रखरखाव टैक्स के माध्यम से वसूली व लूट की साजिश चल रही है. जिसका कड़े शब्दों में हमारी नागरिक संघर्ष समिति इसका विरोध करती है, और जनता से अपील करती है कि वादा खिलाफी करने वाले जनप्रतिनिधियों का घेराव करें साथ ही साथ उनसे पूछे कि आपका वादा का क्या हुआ क्योंकि आपके मोबाइल फोन पर वर्कशीट होल्डिंग टैक्स ब्याज सहित वसूली का अर्जेंट नोटिस सह तुगलकी फरमान बार-बार भेजा जा रहा है. पूर्व में भी मनमानी को होल्डिंग टैक्स वसूली का विरोध किया जाता रहा है. जो आज भी बोर्ड की कार्रवाई पुस्तिका में दर्ज है. उतर पुस्तिका में यहां बदनाम होल्डिंग टैक्स वसूली करने वाली स्पैरो कंपनी को भी हम लोगों ने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय में वाद दायर कर भगाया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

