11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : सैलानियों के स्वागत को तैयार हैं पिकनिक स्थल, दिसंबर से उमड़ेगी भीड़

चक्रधरपुर के पंप डैम, बड़ौदा पुल व बांझीकुसुम पुल के पास सैलानियों की जुटती है भीड़

चक्रधरपुर. सैलानियों के स्वागत के लिए चक्रधरपुर के पिकनिक स्पॉट तैयार हैं. चक्रधरपुर के पंप रोड, बड़ौदा पुल व बांझीकुसुम पुल के पास दिसंबर से सैलानियों की भीड़ उमड़ेगी. इन पिकनिक स्थलों पर काफी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं. साथ ही नववर्ष पर पिकनिक मनाने के लिए बड़ी संख्या में सैलानियों की भीड़ जुटती है. चक्रधरपुर शहर से नजदीक कई पिकनिक स्पॉट हैं, जो पिकनिक को लेकर बेहतर और सुरक्षा की दृष्टि से भी अच्छा है. पंप डैम, बड़ौदा पुल, बांझीकुसुम पुल, बर्टन लेक आदि स्थल शहर से सटे हैं. इन स्थानों पर नववर्ष पर बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. इन स्थलों पर ई-रिक्शा से भी पहुंच सकते हैं.

पंप डैम में शराब पीने की है मनाही

पंप डैम में पहुंचने वाले सैलानियों को ग्रामीणों द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है कि डैम के आसपास पूजा स्थल है. यहां शराब का सेवन करना वर्जित है. पकड़े जाने पर दंड की भागीदारी होंगे. डैम के पास सैलानियों की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी भी तैनात रहते हैं.

चक्रधरपुर से चाईबासा जाने वाली सड़क में बड़ौदा पुल

चक्रधरपुर से चाईबासा जाने वाली सड़क में बड़ौदा पुल है. पुल के दोनों तरफ पिकनिक मनाने के लिए अच्छी जगह है. यहां पहुंचने के लिए चक्रधरपुर से चाईबासा चलने वाले यात्री गाड़ी या ई-रिक्शा से भी पहुंच सकते हैं. इसका लोगों में क्रेज है. वहीं चक्रधरपुर- रांची मार्ग पर बांझीकुसुम पुल स्थित है. पुल के नीचे लोग पिकनिक मना सकते हैं. यहां भी सवारी गाड़ी, बस और ई-रिक्शा से पहुंचा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें