चाईबासा. चाईबासा स्थित महिला कॉलेज, एनएसएस व नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में 17-18 मार्च को राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन कोल्हान विवि के सभागार में होगा. बुधवार को कॉलेज में प्रेस वार्ता में प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा, कार्यक्रम की जिला नोडल पदाधिकारी डॉ अर्पित सुमन व नेहरू युवा केन्द्र चाईबासा के जिला युवा पदाधिकारी क्षितिज कुमार ने जानकारी दी. बताया गया कि युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय (भारत सरकार) ने वर्ष 2025 में जिला स्तर पर राष्ट्रीय युवा संसद के आयोजन के लिए महिला कॉलेज चाईबासा का चयन हुआ है. जिले में 18 से 25 वर्ष के कोई भी युवा (चाहे पढ़ रहे हैं या नहीं) राष्ट्रीय युवा संसद में विकसित भारत के विषय पर एक मिनट का वीडियो ( अधिकतम 25 एमबी) हिंदी या अंग्रेजी में बनाकर My Bharat Portal (माय भारत पोर्टल) पर 10 मार्च तक अपलोड कर सकते हैं. 4 से 5 हजार युवाओं द्वारा वीडियो अपलाेड करने का लक्ष्य है. इनमें 6-6 सदस्यों की स्क्रीनिंग कमेटी अपलोड वीडियो को देख 150 बेस्ट प्रतिभागी का चयन करेगी. उन्हें 17 व 18 मार्च को कार्यक्रम में 3-3 मिनट का वक्तव्य रखने का अवसर दिया जायेगा. मौके पर प्रोफेसर डोरिस मिंज ,डॉ सुचिता बाड़ा और सितेंद्र रंजन सिंह शामिल हुये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है