9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : 81 लाख से सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार, अब गंजड़ा गांव लहलहायेंगे फसल

मंत्री दीपक बिरुवा ने मध्यम सिंचाई योजना के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया

चाईबासा

. सदर प्रखंड के गंजड़ा में शनिवार को मंत्री दीपक बिरुवा ने राज्य संपोषित योजना तहत मध्यम सिंचाई योजना के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया. इस योजना का जीर्णोद्धार कार्य लघु सिंचाई प्रमंडल विभाग की ओर से 81 लाख रुपये की लागत से होगा. मंत्री ने कहा कि इस योजना से क्षेत्र में हरियाली आयेगी. किसानों को फायदा होगा. क्षेत्र का जलस्तर भी ठीक होगा. उन्होंने किसानों से कहा कि अच्छी खेती कर राज्य सरकार के सपनों को साकार करें. कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की यह वर्षों पुरानी मांग थी, जिसे पूरा किया गया.

जलाशय से आधा दर्जन गांवों में होती थी सिंचाई

ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों पूर्व इस जलाशय से करीब आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को सिंचाई करने में काफी सहूलियत होती थी. लोग अच्छी खेती कर अपना जीवनयापन करते थे. पर जलाशय जीर्ण-शीर्ष होने से सिंचाई की सुविधा नहीं मिल पा रही थी. अब इसके जीर्णोद्धार होने से सिंचाई करने में काफी सहूलियत होगी. वहीं मंत्री ने कार्यकारी एजेंसी को गुणवत्तापूर्ण तरीके से योजना का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. इससे पूर्व ग्रामीणों ने मंत्री श्री बिरुवा का जोरदार स्वागत किया. साथ ही पारंपरिक मांदर व नगाड़े की धुन पर नाचते गाते मंत्री को कार्यस्थल तक पहुंचाया गया.

कार्यक्रम में ये थे मौजूद

मौके पर मारकंडे बोयपाई, बिजू बोयपाई, विक्रम बोइपाई, बीरसिंह बोइपाई, सेबोन बोइपाई, गुड्डू नायक, सिदेल बोइपाई, मुन्ना सुंडी, ब्रजमोहन बोयपाई व सीताराम बोइपाई आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel