11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : प्रभु यीशु अवतरित, खुशियों से झूम उठा क्रिश्चियन समाज

क्रिसमस की पूर्व संध्या पर शहर के गिरजाघरों में हुई विशेष प्रार्थना सभा

चक्रधरपुर.

24 दिसंबर की रात जैसे ही घड़ी में 12 बजे चर्चों की घंटियां बजने लगीं. प्रभु के जन्म लेते ही मसीही समुदाय झूम उठा. लोगों ने गीत-संगीत और नाचगान कर खुशियां मनायी. कैरोल गीत से वातावरण झूम उठा. शहर के चर्चों को विशेष रूप से सजाया गया है. इससे पहले क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बुधवार को चक्रधरपुर के गिरजाघरों में मसीही समाज की भीड़ जुटी. गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा की गयी. प्रभु यीशु मसीह के गीत गूंजते रहे. क्रिसमस की पूर्व संध्या पर चक्रधरपुर के सभी गिरजाघर जगमगाते रहे. गिरजाघरों को रंग-बिरंगे झालरों से सजाया गया है. बुधवार शाम में शहर के सभी गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा की गयी. प्रभु यीशु से देश और दुनिया की खुशहाली के लिए प्रार्थना की. प्रार्थना सभा समाप्त होते ही जिंगल बेल के गीतों से गिरजाघर गुंजायमान हो उठा.

क्रिसमस को लेकर बाजार में बढ़ी चहल-पहल

क्रिसमस को लेकर बाजार में भी काफी चहल-पहल रही.इस पर्व में केक का महत्व काफी अधिक है. ईसाई समुदाय ने एक दिन पहले ही केक की बुकिंग करा ली है. पूर्व संध्या पर क्रिसमस ट्री की भी विशेष डिमांड भी रही. बाजार में छोटे से लेकर बड़े क्रिसमस ट्री 100 से दो हजार रुपये तक बिके. बच्चों ने सेंटा क्लाज की भी खूब खरीदारी की.

होली सेवियर चर्च में सुबह सात बजे होगी प्रार्थना सभा

क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बुधवार को सीएनआइ होली सेवियर चर्च में मध्य रात्रि 11 बजे जीइएल चर्च में संध्या 6:30 बजे तथा रोमन कैथोलिक चर्च में साढ़े 10 बजे प्रार्थना सभा की गई. क्रिसमस के दिन गुरुवार को सीएनआइ होली सेवियर चर्च में सुबह 7 बजे केवल हिंदी में प्रार्थना होगी. जीइएल चर्च में दोपहर 12 बजे तथा रोमन कैथोलिक चर्च में सुबह 7.30 बजे प्रार्थना सभा होगी.

गिरजाघरों को आकर्षक झालरों से सजाया गया

पोटका स्थित ख्रिस्त राजा चर्च (रोमन कैथोलिक चर्च), लाल गिरजाघर (सीएनआइ होली जेवियर चर्च), न्यू बस स्टैंड समीप स्थित जीईएल चर्च, आसनतलिया स्थित बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च, बुढ़ीगोड़ा स्थित चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. लोगों ने अपने घरों को भी क्रिसमस ट्री से सजाया है.

किस चर्च में कौन करायेंगे प्रार्थना सभा

ख्रीस्त राजा चर्च के पल्ली पुरोहित फादर पौलुस बोदरा व फादर एस पुथुमय राज ने बताया कि क्रिसमस को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. गुरुवार की सुबह से ही ईसाई धर्म गुरुओं द्वारा प्रार्थना सभा करायी जायेगी. राजा चर्च में सुबह सात बजे पल्ली पुरोहित फादर पौलुस बोदरा व फादर एस पुथुमय राज द्वारा प्रार्थना सभा करायी जायेगी. पोटका स्थित लाल गिरजाघर में पादरी रेवरेन कुंदन मालवा द्वारा प्रार्थना करायी जायेगी. जबकि न्यू बस स्टैंड समीप स्थित जीईएल चर्च में पादरी रेवरेन जीवन तनो की अगुवाई में प्रार्थना सभा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel