बंदगांव. प्रखंड सभागार में लीड्स संस्था की ओर से महिला मेट और बागवानी साखी सहित लाभुकों का आम की बागवानी पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया. राज्य के आम बागवानी एक्सपर्ट रंजीत भेंगरा ने पीपीटी एवं वीडियो के माध्यम से आम के बागवानी के तकनीकी बिंदुओं पर जानकारी दी. किसान का चयन, खेत का चयन, बागवानी के प्रकार, आम के पौधे की गड्ढा खुदाई, भराई, पौधरोपण, टेका, खाद प्रबंध, सिंचाई प्रबंध, रोग नियंत्रण, अन्त फसल, समय पर दवा का स्प्रे, फल तोड़ाई एवं बिक्री आदि. प्रशिक्षक रंजीत भेंगरा ने महिला मेट, लाभुकों और बागवानी साखी को बताया की 5 साल तक आम बागवानी की देख रेख करनी है और आने वाले 40 साल तक इसका लाभ उठाना है. मनरेगा बीपीओ ने कहा कि सभी महिला मेटों को काम दिया जायेगा. इस मौके पर लीड्स संस्था के प्रखंड समन्वयक राजो महतो, निश्चल तिग्गा, लक्षुराम तथा प्रखंड से रोजगार सेवक एवं रोजगार सेविका, पंचायत प्रतिनिधियों के साथ 60 प्रतिभागी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है