झींकपानी. एसीसी क्लब मैदान में रविवार को आदिवासी क्लब की ओर से तीन दिवसीय “एक मुंडा स्तरीय ” फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ. समापन समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री दीपक बिरुवा, विशिष्ट अतिथि एसीसी झींकपानी के प्लांट मैनेजर राज गुरुंग, सम्मानित अतिथि अडानी फाउंडेशन के सीएसआर पदाधिकारी उत्तम कुमार सोनी और जगन्नाथपुर एसडीपीओ राफायल मुर्मू मौजूद थे. फाइनल मुकाबले में कुर्सी एफसी चाईबासा ने हेम्ब्रम स्पीच पतरापोषी को 3-0 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. बीआरसी टोंटो तीसरे और रोलाडीह एफसी चौथे स्थान पर रहे. फोर्टी प्लस वर्ग में सेवासदन गम्हरिया की टीम ने जगन्नाथपुर एफसी को पेनाल्टी शूटआउट में हराकर जीत दर्ज की. इस वर्ग में जमशेदपुर पुलिस एफसी तीसरे व चक्रधरपुर एफसी चौथे स्थान पर रही. समापन समारोह में विजेता और उपविजेता टीमों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. तीन दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 66 टीमों ने हिस्सा लिया. आयोजन को सफल बनाने में तुराम बिरुली, बीरबल गोप, दिलीप सोय, सिद्धार्थ हेस्सा, बीरेन गोप, जीतेन बारी सहित आदिवासी क्लब के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

