11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली में आदिवासियों की आवाज बनूंगी : जोबा माझी

- मझगांव. जोबा ने चार कार्यालयों का किया उद्घाटन, समर्थन में हुई सभा

मझगांव.

सिंहभूम संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी जोबा माझी ने बुधवार को मझगांव विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. विधानसभा क्षेत्र के चारों प्रखंड में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. कुमारडुंगी में आयोजित सभा में महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा आंदोलनकारियों की पार्टी रही है. जल, जंगल व जमीन को बचाने, भाषा-संस्कृति की रक्षा और आदिवासियों के अधिकार-हक के लिए क्षेत्र के लोग वोट करें. संविधान को बचाने के लिए हमें एकजुट होना है. मैं वादा करती हूं कि आदिवासी बेटी होने के नाते, मैं दिल्ली तक आदिवासी की आवाज बनूंगी.

आदिवासियों के आत्मसम्मान के लिए वोट करें : दीपक बिरुवा

मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि यह चुनाव आदिवासियों के आत्मसम्मान और संविधान बचाने वाला है. भाजपा संविधान के साथ आदिवासियों के हक-अधिकार को खत्म कर देगी. पिछली बार यहां की जनता ने गीता कोड़ा को दिल्ली भेजा. वहां आदिवासियों की आवाज एक बार भी नहीं उठायी. पांच साल तक क्षेत्र में विकास कार्य नहीं किया. चुनाव नजदीक आते ही दल बदल कर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड विकास मोर्चा से भाजपा ज्वाइन कर लिया. सभी दलबदलू एक जगह जाकर आदिवासियों को शोषण करना चाहते हैं. इस बार जोबा माझी को ऐतिहासिक जीत दर्ज करवाना है. हमें लक्ष्य लेकर चलना होगा कि हर विधानसभा से कम से कम एक लाख वोट मिले.

जनता ने मूड बना लिया है : निरल पुरती

मझगांव विधायक निरल पुरती ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने घर-घर तक पेंशन पहुंचने का काम किया है. इस बार जनता ने मूड बना लिया है. जोबा माझी को विजय बनाएंगे. भारतीय जनता पार्टी शोषण करने वाली पार्टी है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की जनता के लिए समझौता नहीं किया. इस कारण से उन्हें जेल में डाल दिया गया. यह चुनाव आदिवासी के सम्मान, शिक्षा, स्वास्थ्य, संविधान को बचाने का चुनाव है.

हर विस में एक लाख वोट का लक्ष्य : सुखराम उरांव

चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि हेमंत सोरेन को बीजेपी ने जेल भेजने का काम किया. जल, जंगल, जमीन और आदिवासियों की संवैधानिक रक्षा के लिए महागठबंधन के प्रत्याशी को जितना बहुत जरूरी है. पश्चिम सिंहभूम के पांचों विधानसभा से एक-एक लाख वोट लेने का लक्ष्य तय है. बीते दिनों सरायकेला में कुछ ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या पर सवाल पूछा, तो गीता कोड़ा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर ही आरोप लगा दिया. मौके पर सोनाराम देवगम, सुनील सिरका, गणेश पाट पिंगुआ, पूनम जेराई, मोनिका बोईपाई, जवाहर बोइपाई, राजेश पिंगुआ, दिलबर हुसैन, धनुर्जय तिरिया, मोहम्मद फैयाज, देवराज चातार, मासूम रजा, रितेश तामसोई, मोजाहिद अहमद, गोकुल पोलाई, सरस्वती चातार, मधु धान, लक्ष्मी पिंगुवा, शैलेश कुमार गोप, जाकिर हुसैन समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel