चक्रधरपुर. पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को चक्रधरपुर रेल मंडल यांत्रिक विभाग ने 550 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता आरआर रसिक के नेतृत्व में रेलकर्मियों ने चक्रधरपुर की आरइ कॉलोनी, महात्मा गांधी उद्यान, मैकेनिकल लाउंड्री व सिक लाइन में करीब 550 फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधे लगाये. इस दौरान मंडल यांत्रिक अभियंता पीके मिश्रा ने कहा कि पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने के लिये पौधरोपण व संरक्षण जरूरी है. उन्होंने पौधों के संरक्षण के लिए रेलकर्मियों को जरुरी निर्देश दिये. इसके अलावे रेलवे स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर जागरुकता रैली निकाली गयी. स्वास्थ्यकर्मियों ने प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए लोगों से अपील की. एसीएमएस डॉ एसए संगहा के नेतृत्व में दर्जनों स्वास्थ्यकर्मी रैली में शामिल हुए.
रेलकर्मियों ने प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की शपथ ली :
चक्रधरपुर स्थित डीआरएम कार्यालय में गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस दौरान सभा में रेलकर्मियों ने पर्यावरण की रक्षा करने व एकल प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की शपथ ली. अपर मंडल रेल प्रबंधक विनय कुजूर ने पृथ्वी व प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा करने की शपथ दिलायी. श्री कुजूर ने कहा कि प्लास्टिक बैग का प्रचलन खत्म करना है, नहीं तो समुद्र में प्लास्टिक का कचरा छोटी मछलियों की संख्या के बराबर जमा हो जायेगा. इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ ऋषभ सिन्हा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अधिकारी आरआर रसिक, मंडल यांत्रिक अधिकारी पीके मिश्रा, सहायक वाणिज्य प्रबंधक बबन कुमार व रेलकर्मी मौजूद थे.यात्रियों से प्लास्टिक बैग का उपयोग नहीं करने की अपील :
पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को चक्रधरपुर स्टेशन में नुक्कड़ नाटक कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया. यात्रियों से प्लास्टिक बैग का उपयोग नहीं करने की अपील की गई. हमेशा कपड़ों का थैली का इस्तेमाल करने के बारे में बताया गया. इस दौरान भारत स्काउट एवं गाइड्स द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है