चाईबासा.
पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से खेले जा रहे 32वीं एसआर रूंगटा बी डिवीजन क्रिकेट लीग मैच में सोमवार को अंकित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब ने प्रताप क्रिकेट क्लब को चार विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. वहीं, प्रताप क्रिकेट क्लब इस प्रतियोगिता से बाहर हो गयी.प्रताप क्रिकेट क्लब ने 181 रनों का दिया लक्ष्य
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान में खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जगन्नाथपुर ने टॉस जीतकर प्रताप क्लब को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. प्रताप क्लब ने निर्धारित 30 ओवर में आठ विकेट खोकर 180 रनों का स्कोर खड़ा किया. प्रताप क्लब के पंकज सिंह ने 45, आर्यन राणा ने 44 रन, अनीश कुमार दास ने 27 व प्रतीक अग्रवाल ने 20 रनों का योगदान दिया. वहीं, जगन्नाथपुर के मेराजुल इस्लाम व प्रणव त्रिपाठी ने दो-दो विकेट, सर्वेश व सदान आलम ने एक-एक विकेट हासिल किये.जगन्नाथपुर के अंकित शर्मा ने 78 रन बनाये
इधर, जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब ने 17.4 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत से जगन्नाथपुर ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया. जगन्नाथपुर के अंकित शर्मा ने 34 गेंदों पर नौ छक्के और चार चौके की मदद से 78 रन बनाये. वहीं, सदान आलम ने 45 व प्रणव त्रिपाठी ने 19 रनों का योगदान दिया बनाए. प्रताप क्लब के रौशन कुमार ने दो विकेट झटके. वहीं, सुधांशु पॉल, नवीन व राज कोंडाकेल ने एक-एक विकेट हासिल किये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

