21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : चौथी रेल लाइन से माल ढुलाई में तेजी आयेगी : डीआरएम

चक्रधरपुर रेल मंडल में हर्षोल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल का गणतंत्र दिवस समारोह सेरसा स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. यहां वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त पी शंकर कुट्टी की अगुवाई में डीआरएम तरुण हुरिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली. समारोह में डीआरएम श्री हुरिया ने कहा कि नयी चौथी रेल लाइन चक्रधरपुर रेल मंडल के लिए गेम चेंजर साबित होगी. चौथी रेललाइन से माल ढुलाई में अभूतपूर्व तेजी आयेगी. यात्री सेवा बेहतर करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि माल लदान में चक्रधरपुर रेल मंडल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. लौह अयस्क के अलावे कोयला व अन्य खनिजों की ढुलाई पर भी ध्यान दिया जा रहा है. मौजूदा वित्तीय वर्ष के दिसंबर तक 114.78 मिलियन टन माल लदान की है. यह गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 5.67 फीसदी अधिक है. दैनिक औसत लदान 5918 वागेन रहा. पिछले वर्ष की तुलना में 5 फीसदी अधिक है.

यात्री ट्रेनों से 391.25 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित

चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 दिसंबर तक माल ढुलाई से 10,115 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित की है. जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 4.53 फीसदी अधिक है. यात्री ट्रेनों से 391.25 करोड़ रुपये की आय अर्जित हुयी है. यह गत वर्ष की इसी अवधि की आय की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है. बेटिकट यात्रियों से 8.67 करोड़ रुपये दंड वसूली व अन्य कोचिंग आय से 22.84 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ.

90 से बढ़ाकर 110 किमी प्रति घंटे हुई सेक्शनल स्पीड

पानपोस से बामड़ा 60 किमी तक नवनिर्मित थर्ड लाइन पर ट्रेनों की सेक्शनल स्पीड 90/100 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 110 किमी प्रति घंटे की गयी. नुवागांव-बांगुरकेला के बीच 11.20 किमी ट्रैक कमीशन की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें