29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : पाताहातु गांव में महिला से दुष्कर्म व हत्या का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

चाईबासा. आरोपी ने धारदार हथियार से महिला के चेहरे व मुंह पर किया हमले

चाईबासा. आरोपी ने धारदार हथियार से महिला के चेहरे व मुंह पर किया हमला

चाईबासा.

मुफ्फसिल (चाईबासा) थाना क्षेत्र के पाताहातु गांव में महिला से दुष्कर्म व हत्या के प्रयास का मामला आया है. महिला के चेहरे व मुंह में गंभीर चोट आयी है. उसका उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है. पीड़िता ने मंगलवार को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में शिकायत की. पीड़िता के बयान पर मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई. महिला ने पड़ोस में रहनेवाला रवि कुमार पासवान को आरोपी बनाया है. पुलिस ने आरोपी रवि कुमार पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नवादा (बिहार) जिला का रहनेवाला है. वह पाताहातु गांव में किराये के मकान में रहकर मिस्त्री का काम करता है.

दुकान से सामान लेकर घर जा रही महिला को खींचकर झाड़ियों में ले गया

पीड़िता ने बताया कि 7 जून, 2025 की शाम लगभग 7.30 बजे वह दुकान से सामान लेकर घर लौट रही थी. इसी क्रम में सुनसान जगह पर अंधेरे में रवि ने पीछे से आकर अचानक पकड़ लिया. दुष्कर्म की नीयत से झाड़ी की ओर ले गया. उसने धमकी दी कि चिल्लाने पर जान से मार दूंगा. मैंने विरोध और चिल्लाने का प्रयास किया, तो मेरे दुपट्टा से गला दबाने लगा. मैंने ताकत लगाकर छुड़ाने की कोशिश की. उसने धारदार हथियार से मेरे चेहरे और मुंह पर वार कर घायल कर दिया. बाइक की रोशनी आते देखकर आरोपी मुझे छोड़कर फरार हो गया.

लहूलुहान हालत में पास के एक घर में पहुंची पीड़िता

पीड़िता ने बताया कि इस दौरान मैं बेहोश हो गयी. कुछ देर बाद होश आने पर लहूलुहान हालत में किसी तरह पड़ोस के एक घर में पहुंची. उक्त घर के लोगों ने मुझे मेरे घर पहुंचाया. परिजनों ने रात में सदर अस्पताल चाईबासा लाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. परिजनों ने मुझे निजी अस्पताल भर्ती कराया. जानकारी मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel