चाईबासा. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता की खुशी में शुक्रवार को चाईबासा के सुपलसाईं चौक से पोस्ट ऑफिस चौक तक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसकी शुरुआत धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई. राष्ट्र प्रेमियों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम्, शहीद अमर रहे, भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाये. पोस्ट ऑफिस चौक पर शहीद राम भगवान केरकेट्टा को श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान पूर्व सांसद गीता कोडा ने सेवानिवृत जवानों को सम्मानित किया.
कार्यक्रम में ये रहे शामिल:
इसमें पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व मंत्री बड़कुवंर गागराई, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद, चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव नीरज संदवार, पश्चिम सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के राजकुमार ओझा, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडे, गीता बलमुचू, सतीश पुरी, काबू दत्ता, अनूप सुल्तानिया, चंद्र मोहन तिउ, दिनेश चंद्र नंदी, हेमंत केशरी, पवन शर्मा, राकेश पोद्दार, रूपा, जय गिरि गोस्वामी, संजू तिर्की, लालू कुजुर, नवीन गुप्ता, सुजीत विश्वकर्मा ,अक्षय खत्री,राकेश बबलू शर्मा, सनी पासवान, रामानुज शर्मा, अमित जायसवाल, संतोष सिंह, सुदाम हाईबुरू, राई भूमिज, चंद्र मोहन गोप, चंदन झा, समीर पॉल, तरुण सवैंया, बिरजू रजक, कुंज बिहारी खंडाईत, पंकज टोप्पो, सोनी गोपालन व सुमित आदि मौजूद रहे.ये संस्थाएं हुईं शामिल :
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, मारवाड़ी सभा, चेंबर ऑफ कॉमर्स , मारवाड़ी सम्मेलन, पश्चिमी सिंहभूम चेंबर, हिन्दू जागरण मंच, जायंट्स ग्रुप, मारवाड़ी युवा मंच, विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल, उरांव समाज, बंगाली सेवा समिति, लायंस क्लब, विश्वकर्मा समाज, तुरी समाज, निषाद समाज व विरांगना वाहिनी आदि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है