21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : पुल बनने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे : बिरुवा

चाईबासा: परिवहन मंत्री ने किया शिलान्यास, ग्रामीणों में खुशी

चाईबासा.

जिला के सदर प्रखंड के टोंटो से अमिता जाने वाली सड़क पर गौतोपा के पास रोरो नदी पर मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत छह करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण होगा. सोमवार को पुल निर्माण का शिलान्यास मंत्री दीपक बिरुवा ने किया. इस पुल के निर्माण से डीलियामार्चा, आचू व अमिता समेत दर्जनों गांवों के लोगों को कोल्हान आयुक्त कार्यालय व सरायकेला- खरसावां आने-जाने में समय की बचत होगी. कोल्हान आयुक्त कार्यालय पहुंचने में लोगों को काफी कम दूरी तय करनी होगी. बरसात में रोरो नदी का जलस्तर बढ़ जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाती थी.

ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई : मंत्री

इस मौके पर मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि इस क्षेत्र के ग्रामीण लंबे समय से इस पुल की प्रतीक्षा कर रहे थे. नदी पर पुल बन जाने से वर्षों पुरानी समस्या समाप्त होगी. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता से की जा रही है. मंत्री ने संवेदक को समय पर और गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पुल बनने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. उन्होंने संवेदक को ग्रामीणों के साथ सामंजस्य बनाकर निर्माण करने की हिदायत दी. पुलिया बनने की खबर से ग्रामीणों में उत्साह दिखी. इस अवसर पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सतीश सुंडी, मानाराम कुदादा, मंगल सिंह तियू, सतीश बानरा, डुबलिया बारी, देवेंद्र सुंडी, मनोज सुंडी, राजू सुंडी, सुरेंद्र बानरा, बुधलाल बानरा, प्रधान गोप व आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel