11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : शिविर में आठ लोगों ने अंगदान, एक ने नेत्रदान व 80 ने किया रक्तदान

भगेरिया फाउंडेशन का 15वां रक्तदान शिविर आयोजित,

तीन लोग गौरव सम्मान से सम्मानित

संवाददाता, चक्रधरपुर

चक्रधरपुर के थाना रोड स्थित गायत्री कुंज में भगेरिया फाउंडेशन द्वारा स्व बजरंग लाल भगेरिया का स्मृति में आयोजित 15वें रक्तदान शिविर में 80 यूनिट रक्त एकत्र किया गया. इस अवसर पर 8 लोगों ने अंगदान व एक ने नेत्रदान किया. शिविर से पूर्व पवन चौक से गायत्री कुंज तक विशाल जागरुकता रैली निकाली गयी. जिसमें काफी संख्या में शहरवासी शामिल हुए. शिविर का उद्घाटन विनोद भगेरिया, पूर्व विधायक शशि भूषण सामड, विजय मेलगांडी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसमें बाद महिला व पुरुष रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया.

रक्तदाताओं को भगेरिया फाउंडेशन द्वारा अतिथियों के हाथों प्रतिक चिह्न देकर सम्मानित किया गया. रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिये पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा, पूर्व विधायक शशि भूषण सामड, समाजसेवी दिलीप प्रधान, प्रताप कटियार, समाजसेवी बलराज हिंदवार, कामाख्या प्रसाद साहु, भाजपा नेत्री मालती गिलुवा, विजय मेलगांडी, कवि रणविजय सिंह, सुभाष तिवारी, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति के सदस्य आदि का सराहनीय योगदान रहा. भगेरिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में शिक्षा, समाजसेवा व खेल क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाली तीन व्यक्ति को सिंहभूम गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया. जिसमें खेल क्षेत्र से फुटबॉलर गुमन गुंदुवा, समाजसेवा से रिक्की छावड़ा व शिक्षा से बसंती बिरहोर को सम्मानित किया गया. शिविर के दौरान नेत्रहिनों ने भजन संध्या का आयोजन कर समा बांधा. नेत्रहीन प्रो संजय बारी को भगेरिया फाउंडेशन द्वारा प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. करीब दो घंटा तक नेत्रहीन भजन गायक व वाध्ययंत्र वादकों ने लोगों को झुमाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel