15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : घने कोहरे और सर्द हवाओं से ठिठुरा पश्चिमी सिंहभूम

चाईबासा. तापमान 8 डिग्री पहुंचा, विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम

चाईबासा.

पश्चिमी सिंहभूम जिला पिछले तीन दिनों से घने कोहरे की चपेट में है.न्यूनतम तापमान घटकर 8 से 9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है, जिससे कनकनी और ठंड में बढ़ोतरी हुई है. कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. घने कोहरे के कारण सुबह 9:30 बजे तक दृश्यता 10 मीटर से भी कम रही. राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. दृश्यता में सुधार होने के बाद ही आवागमन थोड़ा सामान्य हुआ. वहीं, ठंड बढ़ने से बाजारों में भी रायशुमारी घट गयी है. शाम आठ बजे के बाद बाजार खाली नजर आने लगे हैं.

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों तक जिले में सुबह के समय घना कोहरा और ठंड बने रहने की संभावना है. ठंड के प्रकोप को देखते हुए नगर परिषद ने सभी 21 वार्डों में कंबलों का वितरण शुरू किया है.

स्कूलों में उपस्थिति हुई कम, खेती के कार्य प्रभावित

हाटगम्हरिया व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों शीतलहर से जनजीवन प्रभावित है. सुबह व शाम सड़क व बाजार में सन्नाटा पसर जाता है. सूर्यास्त के साथ तापमान गिर रहा है. ठंड से बचाव के लिए लोग अंगीठी और अलाव का सहारा ले रहे हैं. गरीब तबके के लोग व झोपड़ियों में रहने वाले करवटों में रात काट रहे हैं. खेती के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel