चाईबासा.
कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली को लेकर जिले में तैयारी जोरों पर है. शनिवार को कांग्रेस भवन, चाईबासा में जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास की अध्यक्षता में कांग्रेसियों की बैठक हुई. इसमें जिला के पर्यवेक्षक व कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू ने कहा कि संविधान बचाओ व संगठन सृजन का राष्ट्रीय कार्यक्रम इन दिनों प्रदेश में चल रहा है. संविधान बचाओ अभियान 40 दिनों तक चलेगा. राज्य से लेकर जिला, विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम होंगे. कांग्रेसी घर-घर जाकर संविधान बचाओ अभियान से लोगों को जोड़ेंगे. 6 मई को रांची के पुराना विधानसभा मैदान में राज्य स्तरीय संविधान बचाओ रैली होगी. इसमें जिला के हजारों कांग्रेसी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, झारखंड कांग्रेस के प्रभारी के. राजू, सह प्रभारी सिरीवेला प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल समेत कई वरिष्ठ व प्रदेश स्तरीय नेता शामिल होंगें. डॉ बालमुचू ने कहा कि केंद्र सरकार संवैधानिक एजेंसियों का दुरुपयोग विरोधी दलों के नेताओं को परेशान करने के लिए कर रही है. वहीं जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि केंद्र सरकार का प्रयास है कि सभी संवैधानिक ढांचों को ध्वस्त कर देश में तानाशाही कायम हो. कांग्रेस इसका विरोध करती है. कांग्रेस संविधान की रक्षा के लिए संघर्षशील है. बैठक का संचालन कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय व जिला महासचिव रवींद्र बिरुवा ने किया.ये रहे मौजूदबैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास, पूर्व जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकु, प्रखंड पर्यवेक्षक अशरफुल होदा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन तौहीद आलम, आरजीपीआरएस जिलाध्यक्ष रितेश तामसोय, पुरुषोत्तम दास पान, जयप्रकाश महतो, दिकु सावैयां, नगर अध्यक्ष मो सलीम, अशोक सुंडी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

