चाईबासा
.कोल्हान विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो डॉ. अंजिला गुप्ता के कार्यभार संभालने के बाद विभागों की सक्रियता बढ़ गयी है. कॉलेजों में नामांकन प्रक्रिया पर नजर रखने व समस्याओं के जल्द निदान के लिए विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकाय ने 10 सदस्यीय हाई पावर कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी पीजी के 23 विभागों, 20 अंगीभूत कॉलेजों व 32 एफिलिएटेड कॉलेजों के नामांकन प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करेगी. इसकी समस्याओं का समाधान निर्धारित समयावधि के भीतर कर सकेगी. इससे विद्यार्थियों को परेशानी नहीं होगी.
डॉ संजय कुमार बने कन्वीनर: एडमिशन कमेटी का कन्वीनर (संयोजक) डॉ संजय कुमार यादव को बनाया गया है. वहीं, डीन साइंस, डीन कॉमर्स, डीन ह्यूमैनिटिज, डीन सोशल साइंस, प्रो. इंचार्ज महिला कॉलेज, प्रो. इंचार्ज टाटा कॉलेज, कॉपरेटिव कॉलेज, सीवीसी केयू व आइक्यूएसी के कॉर्डिनेटर को सदस्य सचिव बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है