चक्रधरपुर.
दक्षिण पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन (सर्वो) द्वारा संचालित लिटिल पर्ल्स स्कूल में शुक्रवार को चिल्ड्रेन डे मनाया गया. इसमें मुख्य अतिथि सर्वो की अध्यक्ष निक्की हुरिया शामिल हुईं. श्रीमती हुरिया ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया.गुरुकुल के बच्चों ने चाचा नेहरू को याद किया
सोनुआ.
सोनुआ के टोपोटोला स्थित गुरुकुल स्कूल में बाल दिवस मनाया गया. इस मौके पर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू व बिरसा मुंडा को याद किया गया. इस मौके पर स्कूल की निदेशक संध्या प्रधान, डायरेक्टर प्रदीप प्रधान व शिक्षकों ने पंडित नेहरू व भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर याद किया.सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने मन मोहा
मनोहरपुर.
उत्क्रमित मध्य विद्यालय हाकागुई में पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती मनायी गयी. इस मौके पर शिक्षकों ने पंडित नेहरू की जीवनी पर प्रकाश डाला. इस मौके पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया.पंडित नेहरू के जीवन से प्रेरणा लें बच्चे : नागराजू
चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के आसनतलिया स्थित मधुसूदन पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती हर्षोल्लास से मनायी गयी. इस अवसर पर प्राचार्य के नागराजू, उप प्राचार्या आरती कोड़वार, दिनेश चक्रवर्ती, केएल नारायण समेत सभी शिक्षकों ने पंडित नेहरू कोर श्रद्धांजलि दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

