आनंदपुर.डुमिरता की बेड़ाकेंदुदा पंचायत भवन में बुधवार को बाल संरक्षण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिप सदस्य विजय भेंगरा, प्रमुख दिलवर खाखा, संस्था के निदेशक फादर वीरेंद्र टेटे, बाल संरक्षण पदाधिकारी डॉ कृष्णा तिवारी ने दीप जलाकर किया. कार्यशाला का उद्देश्य प्रखंड स्तर में बाल विवाह, बाल तस्करी, बालश्रम रोकना, बाल हिंसा पर रोक लगाना, बाल नशामुक्त बनाना है.
बाल विवाह अपराध :
दिलवर खाखा. प्रमुख दिलवर खाखा ने कहा कि दायित्व पूरा करने के लिए माता-पिता कम उम्र में बच्चों की शादी न करें. बाल विवाह अपराध है. प्रमुख ने कहा कि बाल विवाह के कई दुष्परिणाम होते हैं. इसके कारण कुपोषण, अपंगता, शिशु मृत्यु दर में बढ़ोतरी देखी जाती है. कार्यक्रम में अतिथियों ने सुरक्षित बचपन, खुशहाल जीवन पर जानकारी देते हुए फ़ास्ट केयर, ऑफ्टर केयर, बच्चों के लिए सरकारी अनुदान, हिंसा रोकने के लिए किये जाने वाले उपाय, टोल फ्री नम्बर की जानकारी दी. कार्यशाला में बेड़ाकेंदुदा, बिंजु, रोबकेरा व हारता पंचायत के ग्राममुंडा व सेविकाओं ने भाग लिया. मौके पर वेनेदिकता एक्का, समीर तोपनो, विश्राम तोपनो, दुलीचंद महतो, पूनम एक्का, माधुरी मुंडू, सुरेंद्र बलमुचु, करुणा तोपनो, अल्विश बरुवा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है