चक्रधरपुर. 13 से 15 जून तक नोवामुंडी में आयोजित सब जूनियर एवं जूनियर लड़के और लड़कियों की राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप सफलतापूर्वक संपन्न हो गई. इस प्रतियोगिता में राज्यभर से आये खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गों में शानदार प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में चक्रधरपुर के बॉक्सरों का वर्चस्व रहा. जीत दर्ज करने वालों में ये खिलाड़ी शामिल रहे. जूनियर ब्वॉयज में मोहित गोप ने 57 से 60 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. मो अरसलान रजा ने 46 से 48 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया. जूनियर गर्ल्स में अन्नु बांदिया ने 50 से 52 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल की. सब जूनियर ब्वॉयज वर्ग में जी ललित राव ने 37 से 40 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता. संजीत बांसिंग ने 33 से 35 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया. जयान शम्सी ने 61 से 64 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीतकर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया. सब जूनियर गर्ल्स वर्ग में शिल्ली मेला गांधी ने 43 से 46 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया. संध्या हेमरोम ने 33 से 35 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक हासिल किया. वर्षा गोप ने 31 से 33 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीता. अलीशा गोपे ने 37 से 30 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया. इस प्रतियोगिता में चक्रधरपुर के प्रतिभागियों ने अनुशासन, संघर्ष और समर्पण की मिसाल कायम की. कोच तबरेज हामिद ने कहा कि यह राज्य स्तरीय चैंपियनशिप खिलाड़ियों के लिए अहम मंच साबित हुई. यहां उन्हें अपने हुनर को निखारने और आत्मविश्वास बढ़ाने का अवसर मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

