चाईबासा.
नेशनल हेराल्ड केस में न्यायालय द्वारा सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के खिलाफ इडी द्वारा दाखिल आरोप पत्र को खारिज किये जाने पर कांग्रेसियों ने शुक्रवार को केंद्र सरकार व भाजपा के विरोध में भाजपा कार्यालय के समक्ष कांग्रेस के जिला सचिव जानवी कुदादा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया. पूर्व मंत्री देवेंद्र नाथ चांपिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया है. मोदी सरकार ने इडी के सहारे सोनिया गांधी एवं नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ झूठा मामला बनाने की कोशिश की. उन्हें और कांग्रेस को बदनामी के कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया. न्यायालय ने मामले को खारिज कर न्यायपालिका और संविधान के सम्मान की रक्षा की. कांग्रेस जिला सचिव जानवी कुदादा ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार कांग्रेस और विपक्ष के नेताओं को इडी और सीबीआइ के सहारे निशाना बना रही है. पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकु ने कहा कि केंद्र सरकार दमनात्मक कार्रवाइयों की सीमा पार कर चुकी है. कांग्रेस प्रदेश सचिव अशरफुल होदा ने कहा कि सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी से लगातार कई घंटे तक जांच के नाम पर पूछताछ कर मानसिक प्रताड़ना देने की कोशिश की गयी. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को अपने पद पर बने रहने का हक नहीं है. इस अवसर पर कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय, नगर अध्यक्ष मो सलीम, सकारी दोंगो, सुभाष राम तुरी, विजय सिंह, कमल लाल राम, रवि कच्छप, राखी सालुजा, सुभाष बानरा, विक्रमादित्य सुंडी, सुशील सामड, हरिचरण कुम्हार, विनीत लागुरी, सन्नीपाट पिंगुवा, विजय सिंह तुबिद, नारायण सिंह पुरती, आजम्बर सुरीन, विश्वनाथ बोबोंगा, विशाल गुड़िया आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

