चाईबासा
. चाईबासा स्थित सदर अस्पताल में मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत मंगलवार को सदर के उपाधीक्षक डॉ शिवचरण हांसदा की अध्यक्षता में असाध्य रोग समिति की बैठक हुई. बैठक में कैंसर से पीड़ित तीन मरीजों के इलाज के लिये कागजातों की जांच एवं समीक्षा की गयी. मरीजों में तांतनगर प्रखंड अंतर्गत पेंदरगढ़िया गांव निवासी एग्नेस हेंब्रम (48) जो ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित है, जिनका इलाज ब्रह्मानंद अस्पताल में चल रहा है. उन्हें इलाज के लिये 5 लाख रुपये की सहायता मिली. चक्रधरपुर स्थित हरिजन बस्ती निवासी रणवीर मुखी (8) जो ब्लड कैंसर से पीड़ित है, जिनका इलाज मेहरबाई कैंसर अस्पताल में चल रहा है. उन्हें इलाज के लिए 1.57 लाख रुपए तथा सदर प्रखंड अंतर्गत तिरिलबासा गांव निवासी अजय देवगम (27) जो ब्लड कैंसर से पीड़ित है, जिनका इलाज सीएमसी वेल्लोर में चल रहा है. उन्हें इलाज के लिए 3 लाख रुपये की राशि की स्वीकृति दी गयी. बैठक में उपस्थित चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा के प्रतिनिधि राजाराम गुप्ता ने कहा कि लगभग डेढ़ दर्जन असाध्य रोग से पीड़ित मरीजों का इलाज देश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. फंड के अनुपलब्धता के कारण भुगतान में देरी है रही है, लेकिन अब जल्द से जल्द भुगतान सुनिश्चित करने का कार्य करेंगे. श्री गुप्त मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत असाध्य रोग समिति को लेकर अधिक प्रचार प्रसार करने की बात कही. ताकि जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल पाए. बैठक में डॉ बारियल मार्डी, डॉ पॉलिना मुंडू, प्रधान लिपिक सुभाष सोरेन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है