चाईबासा.
मुफ्फसिल (चाईबासा) थाना क्षेत्र के सिकुरसाई में बाइक से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी. वहीं, बाइक के पीछे बैठा युवक बाल-बाल बच गया. मृतक की पहचान सिकुरसाई गांव निवासी लेबिया बानरा (36) के रूप में हुई. घटना गुरुवार रात्रि करीब 9.30 बजे की है. जानकारी के अनुसार, लेबिया अपने साथी के साथ चाईबासा शहर से बाइक पर सवार होकर घर सिकुरसाई जा रहा था. सिकुरसाई के पास सड़क किनारे लगी मिट्टी के ढेर पर बाइक चढ़ने से संतुलन बिगड़ गया. वह सड़क पर गिर गया. बाइक के नीचे दबने से उसकी मौत हो गयी. उसकी छाती और सिर में गंभीर चोट लगी थी. वहीं, पीछे बैठा युवक दूर फेंका गया. लोगों ने बताया कि बाइक की लाइट कम थी. स्थानीय लोगों ने घायल को उठाकर अस्पताल लाने लगे. रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. जानकारी मिलने पर शुक्रवार की सुबह मुफ्फसिल थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

