चाईबासा.
एसएफएस स्टूडेंट फॉर सेवा की जिला इकाई की ओर से शनिवार को कोल्हान विश्वविद्यालय सभागार में बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती व बाबा साहेब आंबेडकर की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ रंजीत कुमार कर्ण विशिष्ट अतिथि व विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य डॉ रणजीत प्रसाद शामिल हुए. वहीं मुख्य वक्ता के रूप में आलोक पाठक भी मौजूद थे. कुलसचिव डॉ रंजीत कुमार कर्ण ने कहा कि संविधान के शिल्पकार बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर थे. मौके पर सामाजिक समरसता दिवस के रूप में उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसएफएस जिला संयोजक अविनाश कुम्हार ने कहा कि जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराया गया था. जिसमें पश्चिमी सिंहभूम जिले में सबसे अधिक छात्र-छात्राओं ने पूरे 2890 पंजीकरण कर इतिहास रचा है. कार्यक्रम में टाटा कॉलेज के डॉ हरीश कुमार, पुष्कर बाला, आलोक पाठक भी उपस्थित रहे.2890 प्रतिभागी हुए शामिल
जिले के सभी प्रखंडों से विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें कुल प्रतिभागी 2890 थे. प्रथम पुरस्कार फाइव-जी फोन टाटा कॉलेज के चंद्रमोहर तिरिया, द्वितीय पुरस्कार महिला कॉलेज चाईबासा की सबिता तिरिया व तृतीय पुरस्कार जवाहरलाल नेहरू कॉलेज चक्रधरपुर की भूमि उरांव को साइकिल प्रदान की गयी. इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

