चाईबासा.
चाईबासा स्थित सदर अस्पताल में भीषण गर्मी से जूझ रहे मरीजों को राहत देने के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से कई प्रभावी कदम उठाए गए हैं. गर्मी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष, बरामदों और विभिन्न वार्डों में अतिरिक्त पंखे और बेड लगाए गये हैं. यह व्यवस्था विशेष रूप से उन मरीजों के लिए की गयी है, जिन्हें भीड़ की वजह से नियमित बेड नहीं मिल पाते. इमरजेंसी वार्ड और बरामदों में करीब 15 अतिरिक्त सीलिंग पंखे लगाए गए हैं. वहीं ऑपरेशन थियेटर (ओटी) और आइसीयू में भी पंखे बढ़ाए गए हैं ताकि वहां भर्ती मरीजों को भी बेहतर हवा और ठंडक मिल सके. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि गर्मी के कारण मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि हो रही है, जिससे कभी-कभी बेड कम पड़ जाते हैं और मरीजों को स्ट्रेचर पर लिटाकर इलाज करना पड़ता है. एक मरीज के अटेंडर तुराम बोयपाई ने कहा कि सदर अस्पताल में पंखे लगाये गये हैं, यह एक सकारात्मक पहल है.गर्मी को देखते हुए इमरजेंसी और वार्डों में अतिरिक्त बेड और पंखे लगाए गये हैं. इससे मरीजों को हवादार माहौल मिल रहा है और वे राहत महसूस कर रहे हैं. –
आशीष कुमार, प्रबंधक, सदर अस्पतालB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है