15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : ट्रैक पर काम के कारण 9 जोड़ी ट्रेनें 23 जून तक रहेंगी रद्द

सालगाझरी व पूर्वी रेलवे में आधारभूत संरचना के कार्यों व बारिश के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग समेत विभिन्न रेल मार्ग से होकर गुजरने वाली 9 जोड़ी मेमू व एक्सप्रेस ट्रेनों को 23 जून तक रद्द कर दिया है

चक्रधरपुर.

सालगाझरी व पूर्वी रेलवे में आधारभूत संरचना के कार्यों व बारिश के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग समेत विभिन्न रेल मार्ग से होकर गुजरने वाली 9 जोड़ी मेमू व एक्सप्रेस ट्रेनों को 23 जून तक रद्द कर दिया है, जबकि 22 जून को टाटा-राउरकेला-टाटा व 23 जून को झारग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू रद्द रहेगी. रोजाना मेमू ट्रेनें रद्द होने व परिवर्तित मार्ग से चलने के कारण यात्रियों को परेशानी हो सकती है.

रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू 23 जून 68043/68044 टाटानगर-राउरकेला-टाटानगर मेमू 22 जून को

21 से 23 जून तक रद्द 
रहेंगी ये ट्रेनें 68128/681287 टाटानगर-चक्रधरपुर-टाटानगर 68138/68137 चाईबासा-टाटानगर-चाईबासा मेमू 68129/68130 टाटानगर-बादामपहाड़-टाटानगर मेमू 68133/68134 टाटानगर-बादामपहाड़-टाटानगर मेमू 68085/68086 बरकाकाना-टाटानगर-बरकाकाना मेमू 68010/68009 चक्रधरपुर-टाटानगर-चक्रधरपुर मेमू 68006 टाटानगर-खड़गपुर मेमू 68013 खड़गपुर-टाटानगर मेमू

21 से 23 जून तक शॉर्ट टर्मिनेट होकर चलेंगी ये ट्रेनें

13301/13302 धनबाद-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस आद्रा में समाप्त होगी और आद्रा से चलेगी. 68055/68056 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू पुरुलिया में समाप्त होगी और यहीं से चलेगी. 13512/13511 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल एक्सप्रेस 22 जून को पुरुलिया में समाप्त होगी और यहीं से चलेगी.

रेलमंडल के 6 रेलवे संस्थानों में आम चुनाव 5 जुलाई को

चक्रधरपुर.

चक्रधरपुर रेल मंडल के आदित्यपुर, डांगुवापोसी, राउरकेला, बंडामुंडा, टाटानगर व सीनी रेलवे संस्थानों में प्रबंधन समिति के गठन के लिए आम चुनाव 5 जुलाई को होगा. रेल मंडल के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी ऋषभ सिन्हा ने शुक्रवार को रेल मंडल के सभी 6 रेलवे संस्थानों के चुनाव की तिथि की घोषणा की है. चुनाव कराने के लिए डीआरएम के निर्देश पर निर्वाचन पदाधिकारियों की सूची व प्रतिनियुक्ति आदेश जारी की गयी है. आदित्यपुर रेलवे संस्थान के लिए निर्वाचन अधिकारी मंडल कार्मिक अधिकारी एएन मिश्रा, डांगुवापोसी में एपीओ संखाई हेम्ब्रम, राउरकेला में एपीओ मो इबरार, बंडामुंडा में एपीओ वी हरनाथ, टाटानगर में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ऋषभ सिन्हा व सीनी में एपीओ रवि किरण निर्वाचन पदाधिकारी बनाये गये हैं. ये पदाधिकारी मतदान केंद्रों में प्रतिनियुक्त रहेंगे. चुनाव का परिणाम घोषित होने के 15 दिनों के बाद में नये चुने गये रेलवे संस्थानों के प्रबंध समिति को रेलवे संस्थान का संचालन की तमाम जिम्मेवारी सौंपी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel