26.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : सेंटर एक्सपेंस को 14 लाख की राशि जारी

सेंटर एक्सपेंस को 14 लाख की राशि जारी

चाईबासा

कोल्हान विश्वविद्यालय के वित्त विभाग द्वारा परीक्षा केंद्र के खर्च के लिए सभी 20 अंगीभूत और 34 संबद्धता प्राप्त कॉलेजों के बीच 14 लाख की राशि प्रदान की गयी है. यह राशि लंबे समय से कॉलेजों में बनाए गए परीक्षा केंद्र मद में बकाया था. इसका भुगतान विश्वविद्यालय द्वारा कर दिया गया है. वहीं पिछले एक साल से अधिक समय से यूजी व पीजी की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए भी किसी भी शिक्षक को बकाया राशि नहीं प्रदान की गयी थी. इस दिशा में भी विश्वविद्यालय के द्वारा पहल शुरू कर दी गयी है. विवि प्रशासन ने कंटीजेंसी फंड भी जारी कर दिया है. इस निर्णय से विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले अंगीभूत काॅलेजाें काे राहत मिलेगी. फंड की कमी के कारण कॉलेजों में परीक्षाओं के आयोजन में कई प्रकार की समस्या हो रही थी. वहीं कंटीजेंसी फंड जारी करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि यह फंड कॉलेजों को नियमित शैक्षणिक गतिविधियों और आपातकालीन जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा. कई कॉलेजों में आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन भुगतान में भी देरी की शिकायतें थीं, जिसे इस फंड से हल करने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel